Haryana Roadways Bus Timetabel, Roadwaystimetable Roadways Timetable RSRTC Bus Timetable, Uttrakhand Roadways Bus Timetable, Punjab Roadways Bus Timetable, CTU Bus Timetable, JKSRTC Bus Timetable, Rajasthan Roadways Bus Timetable, UTC Bus Timetable, PRTC Bus Timetable, Himachal Roadways Bus Timetable, HRTC Bus Timetable, PUNBUS Timetable, Haryana Roadways Bus Enquiry Number, Haryana Roadways Online Bus Booking, Roadways Bus Timing

/

Haryana Roadways Online Bus Ticket Booking

Haryana Roadways Online Booking 

Haryana Roadways Online booking portal

Haryana Roadways Online Ticket

How to book Haryana Roadways online bus ticket 

हरियाणा रोडवेज में ऑनलाइन बस टिकट कैसे बुक करें 

आजकल लॉक-डाउन के चलते हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को टिकट ऑनलाइन बुक करवानी पड़ती है| जानकारी के अभाव में कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है| तो आज हम आपको बता रहे हैं कि ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें-

सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाएँ| वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्लिक करते ही आपके सामने चित्र में दिख रही ऐसी साईट खुल जायेगी |

अब आपको पहले वह स्थान या बस अड्डा जहाँ से आपको बस पकडनी है चुनना है और जहाँ जाना है  उस स्थान/ बस अड्डे का नाम चुनना है, तीसरे खाने में कैसी बस में जाना है वह चुनणी है और चौथे खाने में आपको किस दिन जाना है वह तारीख चुननी है| 
मान लो आपको 10 जून को जयपुर से चंडीगढ़ जाना है तो आप पहले खाने में क्लिक करेंगे तो उन सारे बस अड्डों की लिस्ट आ जाएगी जहाँ से बस चल रही हैं, उनमें से आप जयपुर चुनेंगे और फिर दूसरे खाने में क्लिक करेंगे तो फिर लिस्ट खुलेगी, उसमें उन सारे अड्डों के नाम होंगे जहाँ जयपुर से बसें जा रही हैं, इसमें चंडीगढ़ चुनेंगे| फिर चौथे खाने में 15 जून और हरे वाले खाने पर क्लिक कर देंगे| स्क्रीन खुल जायेगी-

इस स्क्रीन में सभी बसों के सामने जाने का टाइम, कहाँ से कहाँ जाएगी, कितने किलोमीटर है और कितना किराया है लिखा हुआ है और बाद में Book Now लिखा है| आपको जिस बस में जाना है उसके सामने लिखे Book Now पर क्लिक करना है | 
इस यात्री का नाम, ईमेल का पता, मोबाइल नंबर तथा आपके पास कौन सा पहचान पत्र है, जैसे आधार कार्ड, वोट कार्ड आदि भरना है| फिर नीचे यात्री का नाम, महिला पुरुष और उम्र भरनी है| ये सब भरने का बाद जो I have read... वाली लाइन के आगे खाना है, उस पर क्लिक करने है| उसमें सही का निशान बन जाए तो नीचे हरे बटन I Agree पर क्लिक कर दें| क्लिक करने पर ऑनलाइन पेमेंट की स्क्रीन खुल जायेगी| पेमेंट करके टिकट डाउनलोड कर लें | 

No comments:

Post a Comment

Top Routes